
Ind vs Aus ODI Series: टीम इंडिया ने चार साल बाद अपने घर में गंवाई सीरीज, हार के रहे ये पांच बड़े कारण
AajTak
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-2 से गंवा दिया. टीम इंडिया की सीरीज हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं उन पांच मुख्य वजहों के बारे में जिसके चलते टीम इंडिया को इस सीरीज में मुंह की खानी पड़ी...
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 49.1 ओवरों में 248 रनों पर सिमट गई. इस हार के चलते टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. एक तो उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से गंवा दिया. वहीं वनडे रैंकिंग में उसकी नंबर-1 की बादशाहत भी समाप्त हो गई.
भारतीय टीम को अपने घर में चार साल के बाद किसी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उसे मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की सीरीज हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं उन पांच मुख्य वजहों के बारे में जिसके चलते टीम इंडिया के हाथ से वनडे सीरीज निकल गई.
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे तोड़ा टीम इंडिया का सपना... तीसरे वनडे में हार के साथ सीरीज भी गंवाई
1. टॉप ऑर्डर का निराशाजनक प्रदर्शन: भारतीय टीम की सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो ही रहा. दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह भारत ने मिचेल स्टार्क के आगे घुटने टेके थे, वो बेहद निराशाजनक रहा. पहले मैच में भी भारतीय टीम की कुछ ऐसी ही स्थिति बन चुकी थी, लेकिन तब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की नैया पार लगा दी थी. तीसरे मुकाबले में भारत को स्टार्ट तो बढ़िया मिला, लेकिन अहम मौकों पर उसने विकेट गंवाए और मुकाबला उसके हाथ से निकल गया.
2. सूर्यकुमार यादव का ट्रिपल गोल्डन डक: श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव से इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह तीनों पारियों को मिलाकर एक रन तक नहीं बना पाए. तीनों ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर चलते बने. मुंबई और विशाखापट्टनम वनडे में सूर्या को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था. वहीं चेन्नई वनडे में उन्हें एश्टन एगर ने आउट किया. चेन्नई वनडे में सूर्यकुमार यादव को सातवें नंबर पर भेजा गया था, लेकिन यह प्रयोग भी नाकाम रहा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.