
Ind Vs Aus Dharmshala Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बड़ा अपडेट, बदल सकता है तीसरे मैच का वेन्यू!
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव हो सकता है. धर्मशाला में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदल सकता है. धर्मशाला में अभी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं है, इस वजह से यह बदलाव संभव है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो गया है. अभी पहला टेस्ट मैच ही खत्म नहीं हुआ है, जबकि तीसरा टेस्ट मैच सुर्खियां बटोर रहा है. माना जा रहा है कि धर्मशाला से तीसरा टेस्ट मैच शिफ्ट हो सकता है, अब इसे मोहाली में करवाया जा सकता है. बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच होना है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला का ग्राउंड अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और वहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई को आखिरी वक्त पर वेन्यू चेंज करने का कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है.
पहले टेस्ट के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें धर्मशाला के स्टेडियम को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में एक माना जाता है, जो चारों ओर ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है. जब ऐलान हुआ कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट यहां खेला जाएगा, तो हर क्रिकेट फैन में उत्साह था. लेकिन अब यह संभव होता नहीं दिख रहा है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2020 में हुआ था, उसके बाद इस मैदान पर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया था. यहां नई आउटफील्ड और नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है. उम्मीद थी कि इस साल के शुरुआत तक यह काम हो जाएगा, लेकिन धर्मशाला में लगातार हुई बारिश ने इसमें देरी करवा दी. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि उन्हें उम्मीद है कि मैच की तारीख तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा, हालांकि बीसीसीआई की जांच के बाद ही अंतिम फैसला हो पाएगा. माना जा रहा है कि मोहाली के अलावा विशाखापट्टनम, राजकोट और पुणे जैसे शहर भी रिपेल्समेंट की रेस में हैं.भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुरदूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्लीतीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशालाचौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.