
Ind vs Aus Ahmedabad Test: कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया, मिलेगा WTC फाइनल का टिकट
AajTak
अहमदाबाद टेस्ट मैच में किंग कोहली ने यादगार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खातिरदारी करते हुए 186 रनों की पारी खेली. कोहली की इस पारी में भारतीय टीम मुकाबले को जीतने की भी स्थिति में आ गई है. भारत यदि अहमदाबाद टेस्ट जीत जाता है तो वह WTC फाइनल में पहुंच जाएगा.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की है. मेहमान टीम के 480 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए. टीम इंडिया को इस मुकाबले में कमबैक करवाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस धमाकेदार इनिंग्स का ही नतीजा रहा कि भारत को पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल हुई. अब मुकाबले में एक दिन का खेल बचा हुआ है और भारत यहां से जीत भी हासिल कर सकता है.
वैसे भी टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अहमदाबाद टेस्ट मैच में नतीजा नहीं निकल पाने की स्थिति में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले.
क्लिक करें- AUS के खिलाफ विराट कोहली ने अपनाई ये रणनीति और जड़ दी सेंचुरी
पिच अब भी बैटिंग के लिए अनुकूल
भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेल के पांचवें दिन जल्द आउट करना होगा. भारत इस सीरीज में दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग एक सेशन में ही आउट कर चुकी है, ऐसे में भारतीय फैन्स एक बार फिर से वैसे ही कारनामे की उम्मीद कर रहे हैं. ये अलग बात है कि दिल्ली, इंदौर और नागपुर की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल थी, वहीं अहमदाबाद में गेंदबाजों को विकेट निकाल पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
पांचवें दिन जड्डू-अश्विन को करना होगा कमाल

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.