
IND vs AUS, 4th T20I Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस... भारत की पहले बैटिंग, दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव
AajTak
IND vs AUS, 4th T20I Match Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया आज टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में आमने-सामने हैं. भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है और वह इस मैच में जीत हासिल करती है तो सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (01 दिसंबर) चौथा मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में है. भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है और वह इस मैच में जीत हासिल करती है तो सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
भारत ने ही इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए. मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा और दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह दी है. वहीं ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा मैच का हिस्सा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं.
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
यदि दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 11 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.