
Ind vs Aus 3rd ODI: तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कैसी होगी रणनीति? प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं ये प्लेयर्स
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से बेहद शर्मनाक हार का सामना करना था और अब वह तीसरे मुकाबले में आक्रामक रणनीति के साथ उतर सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 क्या रहती है...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले मैच में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना सामना पड़ा था. ऐसे में अब तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक बन गया है और यह मैच जीतने वाली टीम वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
क्या सूर्यकुमार यादव होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. पहले दो मुकाबलों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने टीम इंडिया का शीर्ष क्रम जिस तरीके से धरायाशायी हुआ था वो काफी चिंताजनक विषय है. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और उन्हें दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. ऐसे में यह देखना होगा कि सूर्यकुमार को तीसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं. हालांकि रोहित शर्मा संकेत दे चुके हैं सूर्यकुमार को और मौके दिए जाएंगे.
क्लिक करें- फ्लॉप पर फ्लॉप... वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे सूर्या, 20 पारियों में 500 रन भी नहीं, कबतक मिलेगा मौका?
रोहित ने दूसरे वनडे की समाप्ति के बाद कहा था, 'हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. श्रेयस की जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे. मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे. सूर्या को पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए. पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके.'
चेन्नई की पिच से भी तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.