
IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? सूर्या ने दिया ये बड़ा अपडेट
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें हैं. अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा अपडेट दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला जाना है. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना जरूरी है. अब इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और उनके दूसरे मुकाबले में उतरने की पूरी संभावना है. जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपडेट दिया है.
चिंता की कोई बात नहीं: सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर कर मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे. चोट से वापसी कर रहे इस गेंदबाज को टीम प्रबंधन ने थोड़ा और समय देने का फैसला किया था. बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
सूर्या ने टीम के माहौल को बताया शानदार
दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार से जब बुमराह की फिटनेस और टी20 टीम में उमेश यादव को लेकर योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे किसी खिलाड़ी पर टीम की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं हैं. इस सवाल का जवाब फिजियो और टीम प्रबंधन दे सकता है. टीम में हालांकि माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं. बुमराह पूरी तरह से तैयार है, चिंता की कोई बात नहीं.'
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पहले टी20 मैच में 208 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी. मैच में तेज गेंदबाजों ने 150 से अधिक रन लुटाए. सूर्यकुमार ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, 'वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैदान में ओस थी. आपको ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेले.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.