
Ind Vs Aus 1st T20: बॉलर्स ही बने टीम इंडिया के विलेन, आखिरी 5 ओवर में लुटवा दिए 61 रन, ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हारा भारत
AajTak
मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में फैन्स को दमदार खेल देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 4 विकेट से जीत हासिल की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 208 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया अब 3 मैच की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गई है.
टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी करने में जुटी टीम इंडिया की पोल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले मैच में ही खुल गई. 3 टी-20 मैच की सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 बॉल शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत इसी के साथ सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में हीरो कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन दोनों बल्लेबाजों के आगे भारतीय बॉलर्स पूरी तरह फेल नज़र आए. ग्रीन ने सिर्फ 30 बॉल में 61 रन बनाए, जबकि वेड ने 21 बॉल में 45 रन बना डाले. भारत की खराब बॉलिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से ज्यादा जरूरत थी, जिसे उसने बेहद ही आसानी से हासिल कर ली.
स्कोरबोर्ड-
भारत: 208/6 (20)ऑस्ट्रेलिया: AUS 211/6 (19.2)
क्लिक करें: मोहाली में टीम इंडिया की करारी हार, 208 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया से गंवा दिया मैच
बॉलर्स ने ऐसे डुबोई टीम इंडिया के लुटिया

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.