
Ind Vs Aus: हरमनप्रीत कौर का दम, कंगारुओं के छुड़ाए छक्के, बनाया इस WC का तीसरा 50 प्लस स्कोर
AajTak
भारत की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धमाकेदार फिफ्टी जड़ी है. इस वर्ल्डकप में हरमन का ये तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है और वह लगातार रन बरसा रही हैं.
महिला वर्ल्डकप में शनिवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच मुकाबले में टीम इंडिया की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का जलवा देखने को मिला. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में हरमनप्रीत कौर ने आकर धुआंधार पारी खेली और बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम इंडिया की मदद की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर 32वें ओवर में यास्तिका भाटिया के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आईं. उसके बाद पहले उन्होंने मिताली राज और बाद में पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर साझेदारियां की. हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल की अपनी पारी में 57 रन बनाए, इनमें 6 चौके शामिल रहे. हरनप्रीत कौर का स्ट्राइक रेट इस दौरान 127 का रहा. इस महिला वर्ल्डकप में हरमनप्रीत कौर का यह तीसरा 50+ स्कोर है, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वर्ल्डकप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रही हरमनप्रीत कौर पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन बड़ी स्टेज पर आते ही उनके बल्ले से रन बरसने शुरू हुए और लगातार बरस ही रहे हैं. महिला वर्ल्डकप 2022 में हरमनप्रीत कौर • बनाम पाकिस्तान 5 रन • बनाम न्यूज़ीलैंड 71 रन • बनाम वेस्टइंडीज़ 109 रन • बनाम इंग्लैंड 14 रन • बनाम ऑस्ट्रेलिया 57 रन (नाबाद)इस वर्ल्डकप में हरमनप्रीत कौर- 5 मैच, 5 पारी, 256 रन, 64.00 औसत एक शतक, एक अर्धशतक, 4 छक्के
आपको बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. टीम इंडिया की शुरुआत बेहतर नहीं थी, चौथे ओवर में स्मृति मंधाना और छठे ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गिर गया था. लेकिन उसके बाद यास्तिका भाटिया, मिताली राज ने पारी को संभाला. यास्तिका भाटिया ने 59, मिताली राज ने 68, हरमनप्रीत कौर ने 57 और अंत में पूजा वस्त्राकर ने 34 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 277 रनों का स्कोर खड़ा किया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.