![IND vs AFG Series: आज कोहली के बगैर उतरेगी भारतीय टीम, अफगानिस्तान से मोहाली में होगी जबरदस्त जंग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/659e434427bdf-virat-kohli-and-rohit-sharma-getty-101202639-16x9.jpg)
IND vs AFG Series: आज कोहली के बगैर उतरेगी भारतीय टीम, अफगानिस्तान से मोहाली में होगी जबरदस्त जंग
AajTak
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है. इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को मोहाली में खेला जाएगा.
First ever white-ball series between India and Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की पहली सीरीज की शुरुआत गुरुवार को होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. ऐसे में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो 14 महीने बाद टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. लेकिन कोहली निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है. इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. लेकिन अंतिम 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है, चूंकि वह वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगा.
रोहित और कोहली की टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है.दोनों का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय माना जा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करेंगे. दोनों दर्शकों के चहेते हैं और उनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है.
रोहित को पावरप्ले में आक्रामक अंदाज दोहराना होगा
कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में वही आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दिखाया था. यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में हैं. लेकिन पारी की शुरुआत रोहित के साथ यशस्वी ही करेंगे. दक्षिण अफ्रीका में शुभमन गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में उनकी भूमिका अहम होगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.