IND-NZ Playing XI Pune Test: पुणे टेस्ट में 3 खिलाड़ियों की भारत की प्लेइंग 11 वापसी... केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव OUT, न्यूजीलैंड टीम से ये धांसू गेंदबाज बाहर
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में आज (24 अक्टूबर) से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारी परिवर्तन देखने को मिला. बेंगलुरु टेस्ट में खेले 3 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. वहीं उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर समेत 2 खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
India-New Zealand Playing XI Today: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए आज (24 अक्टूबर) को दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बड़ा परिवर्तन देखने को मिले. भारतीय टीम में बेंगलुरु टेस्ट वाली प्लेइंग 11 से तीन बड़े बदलाव देखने को मिले. इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला. वहीं न्यूजीलैंड की टीम से मैट हेनरी को बाहर कर दिया गया, ध्यान रहे मैट हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट लेकर कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मैट हेनरी ने मांसपेशी में खिचाव के कारण टीम से बाहर किए गए.
🚨 Team Update 🚨 3⃣ changes for #TeamIndia in the 2nd Test A look at our Playing XI 👌👌 Live - https://t.co/YVjSnKCtlI#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/O3DFFmNF7r
कीवी टीम में मैट हेनरी की जगह स्पिनर मिचेल सैंटनर को मौका दिया गया है. वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह टीम में आकाश दीप, शुभमन गिल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. केएल राहुल का फॉर्म
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
Batting first in Pune after a toss win for captain Tom Latham. One change to the XI as Matt Henry is ruled out with a mild glute tear and replaced by Mitchell Santner. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz 📺 or @SENZ_Radio 📻 LIVE scoring https://t.co/VJzmDajMi0 📲 #INDvNZ pic.twitter.com/poC0bbeVxF
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.