Ind A Vs Ban A: भारत के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश की बल्लेबाजी, 112 पर ही ऑलआउट
AajTak
भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. पहले दिन भारत ने बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. टीम इंडिया के लिए सौरभ कुमार खूब चमके और उन्होंने चार विकेट लिए.
भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीनियर टीम के बांग्लादेश पहुंचने से पहले भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलने पहुंची टीम इंडिया ने पहले ही दिन कमाल कर दिया और बांग्लादेश की टीम को 112 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. मंगलवार से ही शुरू हुए इस मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को विकेट मिलना शुरू हुए और यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा. देखते ही देखते 45 ओवर के भीतर बांग्लादेश-ए की टीम 112 पर ऑलआउट हो गई.
क्लिक करें: बंदे में है दम! ऋतुराज, राहुल और रियान का धमाल, बनेंगे सीनियर्स के लिए खतरा? भारत-ए की ओर से इस मैच में सौरभ कुमार ने चार विकेट लिए, उन्होंने अपने स्पेल में 8 ओवर फेंके जिसमें सिर्फ 23 रन देकर यह विकेट झटके. सौरभ के अलावा नवदीप सैनी को भी 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट मिले. इनके अलावा मुकेश कुमार को 2, अतित सेठ को 1 विकेट मिला. बांग्लादेश-ए की ओर से मुसद्दिक हुसैन ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, इसी पारी के दमपर बांग्लादेश 112 के स्कोर तक भी पहुंच पाया वरना उसके लिए यह स्कोर भी मुश्किल लग रहा था. बांग्लादेश की आधी टीम को 26 के स्कोर पर ही आउट हो गई थी, बाद में मुसद्दिक ने एक छोर संभाले रखा. भारत-ए को बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद 4 दिसंबर से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौर शुरू होगा, जहां 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया है और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मिशन पर आगे बढ़ेगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.