Imran Khan-Navjot Singh Sidhu: दोस्ती का ये हश्र इधर भी उधर भी, इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू का साझा दर्द
AajTak
पाकिस्तान की राजनीति में इन दिनों भूचाल आया है. पाकिस्तान को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान इमरान खान अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले उनके दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी पंजाब चुनाव के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ था.
‘पत्ते क्या झड़ते हैं पाकिस्तां में वैसे ही जैसे झड़ते यहां ओ हुसना’
पीयूष मिश्रा द्वारा लिखा और गाया गया ये गाना यू-ट्यूब पर अक्सर ट्रेंड में रहता है. हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जो रिश्ता है, उस रिश्ते को बयां करने के लिए ये गाना बिल्कुल सटीक भी है. पाकिस्तान में इन दिनों जो चल रहा है, वो पेड़ों से झड़ते पत्तों की तरह ही है. क्योंकि चार साल से चल रही सरकार गिरने की हालत में पहुंच गई है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कभी भी सत्ता से बाहर हो सकते हैं और प्रधानमंत्री पद छिन सकता है. इमरान खान के साथ हालात कुछ इस तरह बदले कि उनको लेकर अलग-अलग मीम्स बनने लगे हैं. इन मीम्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री हुई है. क्योंकि कुछ वक्त पहले सिद्धू अर्श पर थे, लेकिन पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वो भी फर्श भी नज़र आए.
क्रिकेट के मैदान पर 'दुश्मन', राजनीति में बने दोस्त!
साल 1989 जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी और नवजोत सिंह सिद्धू कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 85 रनों पर खेल रहे थे. सिद्धू पहली पारी में ज़ीरो पर आउट हुए थे, ऐसे में नज़र थी कि दूसरी पारी में सेचुरी कर ली जाए. लेकिन ये हो नहीं पाया, क्योंकि सामने पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान बॉलिंग करने आए और उनकी एक गेंद पर रमीज़ राजा (मौजूदा में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) ने उनका कैच लपक लिया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की धरती पर चार टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं. कुल सात पारियों में इमरान खान ने दो बार नवजोत सिंह सिद्धू को आउट किया, जबकि एक बार उनका कैच भी लपका. क्रिकेट के मैदान पर चली ये दुश्मनी जब राजनीति की पिच पर आई, तो दोस्ती में बदल गई.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.