
ICC Test Team Rankings: टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम बनी नंबर-1, सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पछाड़ा
AajTak
आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज थी. उसके 116 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 115 रहे थे. मगर अब ताजा रैंकिंग में कंगारू टीम को पॉइंट्स में नुकसान झेलना पड़ा है. उसके अब 111 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम अपने 115 पॉइंट्स के साथ ही टॉप पर पहुंच गई है.
ICC Test Team Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (17 जनवरी) को टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा बनाया है. टीम इंडिया रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़कर नंबर-1 बन गई है. दोनों टीमों के बीच रेटिंग में भी काफी फासला है.
भारतीय टीम ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले हासिल की है. बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने यानी फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. यह सीरीज फरवरी से मार्च तक चलेगी.
भारतीय टीम टेस्ट में बनी नंबर-1
बता दें कि आईसीसी की रैंकिंग में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज थी. उसके 116 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 115 रहे थे. मगर अब ताजा रैंकिंग में कंगारू टीम को पॉइंट्स में नुकसान झेलना पड़ा है. उसके अब 111 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम अपने 115 पॉइंट्स के साथ ही टॉप पर पहुंच गई है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में लगतार वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली है. इस कंगारू टीम ने सबसे पहले वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.