ICC Test Ranking: टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को बम्पर फायदा
AajTak
ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ. वह अब टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बम्पर फायदा हुआ है...
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (16 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है और वह अब टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में बम्पर फायदा हुआ है.
कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह 30, 40 के स्कोर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. कोहली पिछले दो साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्हें रैंकिंग में 4 पायदान का नुकसान हुआ है. कोहली 742 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक और गिरावट उन्हें टॉप-10 से बाहर भी कर सकती है.
बुमराह ने लगाई 6 पायदान की लम्बी छलांग
वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 6 पायदान का फायदा हुआ है. वह लम्बा छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. बुमराह के 830 पॉइंट्स हैं. बुमराह ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की 4 पारियों में कुल 10 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 24 रन देकर 5 विकेट भी झटके थे. इसी का बुमराह का बम्पर फायदा मिला है.
🔹 Jasprit Bumrah breaks into top 5 💪 🔹 Jason Holder reclaims top spot 🔝 🔹 Dimuth Karunaratne rises 📈 Some big movements in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings 🔢 Details 👉 https://t.co/MQENhZlPP8 pic.twitter.com/8OClbDeDtS
कोहली ने श्रीलंका सीरीज में सिर्फ 81 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.