
ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज ही नहीं, ODI रैंकिंग में ये भारतीय गेंदबाज भी हासिल कर चुके हैं नंबर वन का ताज
AajTak
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं. देखा जाए तो मोहम्मद सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया हो. मोहम्मद सिराज से पहले पांच अन्य भारतीय गेंदबाज भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इन पांच गेंदबाजों में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने शानदार खेल की बदौलत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान भी हासिल कर लिया. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे. उससे पहले श्रीलंका सीरीज में भी सिराज ने नौ विकेट लेकर महमान टीम की कमर तोड़ दी थी.
देखा जाए तो मोहम्मद सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया हो. मोहम्मद सिराज से पहले पांच अन्य भारतीय गेंदबाज भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इन पांच गेंदबाजों में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं. आइए जानते हैं इस बारे में...
क्लिक करें- मोहम्मद सिराज का ICC रैंकिंग में तूफान, सभी को पछाड़ा, बने नंबर-1 वनडे गेंदबाज
1. मनिंदर सिंह: आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने भारतीय बॉलर मनिंदर सिंह थे. बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह ने साल 1987 में 28.47 की औसत से 30 एकदिवसीय विकेट हासिल किए. वह उसी साल नंबर एक स्थान पर पहुंच. हालांकि मनिंदर सिंह का टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल करियर उतना लंबा नहीं खिंचा. मनिंदर ने 59 एकदिवसीय मैचों में 66 विकेट लिए.
2. कपिल देव: साल 1983 में भारत को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव भी ओडीआई रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं. कपिल देव ने 80-90 के दशक में एकदिवसीय मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. साल 1988 में कपिल देव ने 22.14 की औसत से वनडे मैचों में 21 विकेट लिए थे. इसका नतीजा ये हु्आ कि कपिल देव मार्च 1989 में वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए. कपिल देव कई युवा क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बन गए थे.
3. अनिल कुंबले: वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले भारतीय बॉलर्स में टॉप पर हैं. कुंबले ने दिसंबर 1996 में एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. अनिल कुंबले ने दिसंबर 1996 में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की. उन्होंने उस साल अपने गेंदबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और 20.24 की अविश्वसनीय औसत से 61 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले के नाम 271 वनडे मुकाबलों में 337 विकेट दर्ज हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.