
ICC Awards: आईसीसी अवॉर्ड में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जलवा, बने ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर
AajTak
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने साल 2022 के लिए ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुन लिया है. यह लगातार दूसरा साल है जब बाबर ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. बाबर आजम ने शाई होप सिकंदर रजा और एडम जाम्पा को इस रेस में पीछे छोड़ दिया.
पाकिस्तान की टीम का खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन हालिया महीनों में भले ही खराब रहा हो, लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम का जलवा कायम है. बाबर आजम को आईसीसी ने साल 2022 के लिए ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुन लिया है. देखें तो यह लगातार दूसरा साल है जब बाबर ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है.
बाबर आजम ने वनडे में जड़े तीन शतक
बाबर आजम ने शाइ होप (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया) को पीछे छोड़ा.यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि बाबर ने 2022 में केवल नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन 28 साल के बाबर ने इन नौ मुकाबलों के दौरान जबरदस्त खेल दिखाया और क्योंकि उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े और केवल एक मौके पर वह बल्ले से असफल रहे.
बाबर ने इन नौ मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए. देखा जाए तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में जो नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की उसमें टीम को केवल एक में हार मिली थी. पिछले साल 50 ओवर के क्रिकेट में पाकिस्तान की एकमात्र हार लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी.
Domination 👊 For the second year in a row, the Pakistan star has taken home the ICC Men's ODI Cricketer of the Year Award 👏#ICCAwards
बाबर आजम ने साल 2022 में वनडे में कुछ शानदार पारियां खेलीं, लेकिन मार्च में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनकी पारी को कौन भूल सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में बाबर ने 114 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाया था. बाबर की उस तूफानी पारी का ही कमाल था कि पाकिस्तानी टीम उस मैच में 349 रनों के बड़े स्कोर को छह गेंद बाकी रहते हासिल कर पाई.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.