
ICC टेस्ट रैंकिंग में रूट और बाबर आजम को फायदा, बुमराह को नुकसान, जानिए कोहली-रोहित का हाल
AajTak
ICC टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. विलियमसन अब 5वें नंबर पर फिसल गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मार्नस लाबुशेन टॉप पर काबिज हैं...
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की. इसमें इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को फायदा हुआ है. जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को नुकसान झेलना पड़ा है.
बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में दो ही भारतीय मौजूद हैं. रोहित शर्मा 8वें और विराट कोहली 10वें नंबर पर काबिज हैं. जबकि जो रूट को दो पायदान का फायदा हुआ है. वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम भी एक पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर आ गए हैं.
जो रूट ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ा
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. विलियमसन अब 5वें नंबर पर फिसल गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मार्नस लाबुशेन टॉप पर काबिज हैं. लाबुशेन के 892 पॉइंट हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पहुंचे रूट के 882 अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी एक पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रूट ने उन्हें पछाड़ दिया है. इनके अलावा टॉप-10 में कोई हलचल नहीं हुई.
💥 Root rises to the No.2 spot 🌟 Jamieson, Anderson make gains Some significant movements in this week’s @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings 👀 Full list ➡️ https://t.co/VmdC3mddfp pic.twitter.com/wMsh7myies
टॉप-10 बॉलर्स में दो भारतीय काबिज

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.