
Ian Chappell on T20 Leagues: 'खरपतवार की तरह बढ़ रहा...', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टी20 लीग पर साधा निशाना
AajTak
टी20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में आईपीएल और बिग बैश जैसी टी20 लीग का अहम योगदान रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट इयान चैपल ने टी20 लीग के बढ़ते चलन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इयान चैपल का मानना है कि टी20 लीग खरपतवार (Weeds) की तरह फैल रही है.
टी20 क्रिकेट हालिया सालों में काफी लोकप्रिय हुआ है. टी20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में बिग बैश, आईपीएल जैसे लीगों का अहम रोल रहा है. इसके अलावा भी दुनिया भर में कई सारे टी20 लीगों की शुरुआत हुई है. अगले साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग और इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) का भी आयोजन होने जा रहा है.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने दुनिया भर में टी20 लीग के बढ़ने पर चिंता प्रकट की है. चैपल का मानना है कि टी20 लीग खरपतवार (Weeds) की तरह काफी तेजी से फैल रही है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर फर्क पड़ रहा है. चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'पूरे क्रिकेट ढांचे, विशेष रूप सेल फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) को ध्यान में रखते हुए इसकी समीक्षा की जरूरत है. टी20 लीग गर्मियों में खरपतवार से भी अधिक तेजी से बढ़ रही है.'
क्लिक करें- कोहली भी हो गए हैरान... लिटन दास ने बाज की तरह हवा में झपटा कैच
चैपल कहते हैं, 'टी20 लीग के प्रसार के बीच खिलाड़ियों को अब यह चुनने की आवश्यकता है कि उसे किस लीग में खेलना है और किसे छोड़ना है. टी20 लीग अब आपस में टकरा रही हैं और स्टार खिलाड़ी क्लबों के विस्तार के साथ ही लंबे टर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. मौजूदा माहौल में कुछ लीग सीमित संख्या में उपलब्ध स्टार खिलाड़ियों को अनुबंधित करने में सक्षम नहीं होंगी इससे उन लीग को आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.'
चैपल ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी जताई चिंता
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'ये सभी मामले हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करना है कि खेल के भविष्य में खिलाड़ियों की बात सुनी जाए. टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात करते हुए चैपल ने कहा कि पारंपरिक प्रारूप बेहतर होगा यदि यह उन देशों तक सीमित रहे जिनके पास एक मजबूत प्रथम श्रेणी ढांचा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.