Hyundai IPO के लिए लगाने होंगे सिर्फ 13720 रुपये, अलॉटमेंट पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
AajTak
Hyundai Motors IPO: देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है और ये 15 अक्टूबर को खुलेगा. इसका साइज 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और आप महज 13720 रुपये लगाकर कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं.
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hyundai Motors की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (India's Largest IPO) पेश करने वाली है. इसके साइज की बात करें, तो ये 27870.16 करोड़ रुपये है, जो इसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ से भी बड़ा बनाता है, जो कि 21000 करोड़ रुपये का था. अगर आप भी हुंडई मोटर्स के आईपीओ में बोली लगाना चाहते हैं, तो फिर 13720 रुपये तैयार रखें, फिर आप इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं.
क्या है 13720 का गणित? आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 13720 रुपये का क्या गणित है? तो बता दें कि Hyundai Motors India IPO से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं और 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलने वाले आईपीओ के लिए कंपनी ने 1865-1960 रुपये का प्राइसबैंड (Hyundai IPO Price Band) तय किया है. इसके अलावा इसका लॉट साइज 7 शेयरों का होगा. मतलब निवेशक इससे कम शेयरों के बोली नहीं लगा पाएंगे.
अब अपर प्राइसबैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए निवेशकों 13,720 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट या 98 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी और इसके लिए निवेशक को 1,92,080 रुपये लगाने होंगे. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग से ही कंपनी को होने वाले हर मुनाफे में आपका हिस्सा पक्का हो जाएगा.
IPO निवेश में आती है ये परेशानी? आईपीओ मार्केट में लगातार एक के बाद एक कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं और लोग इनमें जमकर पैसा भी लगा रहे हैं. खासतौर पर बड़ी कंपनियों के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन जरूरी नहीं कि IPO निकल ही आए. आपको भी बढ़िया वाला आईपीओ नहीं निकलता होगा, फिर मन में सवाल उठता होगा कि कहीं अप्लाई करने में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. खूब प्लानिंग और मेहनत के बाद भी आईपीओ नहीं मिला और लिस्टिंग जबर्दस्त होने पर मूड और भी खराब हो जाता है, कि काश मेरा IPO निकला होता, तो मुनाफा कमा लेता. ऐसे में कुछ खास ट्रिक्स (IPO Apply Tricks) अपनाकर इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं.
ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.