![Hyundai का ट्रिपल धमाका! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की 3 नई कारें, कीमत 7.09 लाख](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e5b3d2fb13-hyundai-080215196-16x9.jpg)
Hyundai का ट्रिपल धमाका! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की 3 नई कारें, कीमत 7.09 लाख
AajTak
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपेडेट करते हुए लोकप्रिय कारों Venue, Grand i10 और Verna के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट्स में नए फीचर्स को भी शामिल किया है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपेडेट किया है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडलों वेन्यू, वर्ना और ग्रैंड i10 निओस के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. नए वेरिएंट्स को ऑफर करने के साथ ही कंपनी ने इनमें कुछ नए फीचर अपग्रेड भी किए हैं जिससे ये कारें पहले से और भी बेहतर हो गई है. तो आइये देखें इन कारों में क्या नया होगा-
Hyundai VENUE:
ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बनाने के लिए हुंडई ने वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट में नए वेरिएंट के अलावा बेहतर फीचर को शामिल किया है. इसकी कीमत 9.28 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 10.79 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस एसयूवी में नए SX एक्जीक्यूटिव मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट (1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन) को जोड़ा है. इस वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी (8”) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी (Key), फुली ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल (FATC) सिस्टम दिया जा रहा है.
इसके अलावा कंपनी ने वेन्यू के अन्य वेरिएंट्स में कभी कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं.
हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट्स और कीमत:
Hyundai VERNA:
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.