HMPV Virus Impact: क्या शेयर बाजार पर दिखने लगा चीनी वायरस का असर? अचानक ऐसा भूचाल... देखते ही देखते ₹800000Cr स्वाहा
AajTak
Stock Market Crash: चीन से आए नए HMPV वायरस का खौफ आम जनमानस के साथ ही शेयर बाजार पर भी दिखता नजर आ रहा है. बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में दो केस निकलने की खबर के बाद ग्रीन जोन में खुला बाजार अचानक लाल हो गया और निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जिसमें निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, बढ़त के साथ ग्रीन जोन में शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में ऐसा भूचाल आया कि झटके में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1100 अंक से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 365 अंक तक फिसल गया. इस बीच Tata Steel से लेकर Adani Port, Reliance और HDFC Bank तक के शेयर धराशायी नजर आए.
अचानक धराशायी हो गए सेंसेक्स-निफ्टी सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार (Share Market) में अचानक आई बड़ी गिरावट के बारे में, तो बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 79,281.65 के लेवल पर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे के आस-पास ये 1124 अंक की तगड़ी गिरावट के साथ गिरकर 78,090 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,045.80 के स्तर पर खुलने के बाद अचानक फिसलते हुए 365 अंक टूट गया और 23,639 के लेवल पर आ गया.
एक झटके में निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूबी शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में भी कमी आई है और निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को BSE Market Cap 449.78 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो सोमवार को तीन घंटे के कारोबार के दौरान आई गिरावट के बाद घटकर 441.48 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें, तो निवेशकों के 8.3 लाख करोड़ रुपये देखते ही देखते स्वाहा हो गई.
क्या नए वायरस से डर गया शेयर बाजार? भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के पीछे वैसे तो कई कारण नजर आ रहे हैं. इनमें विदेशी निवेशकों की बिकवाली से लेकर क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी तक शामिल है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो चीनी HMPV वायरस का असर सोमवार को बाजार में गिरावट के रूप में दिखा है. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा बेंगलुरु के एक अस्पताल में दो चीनी HMPV वायरस के मामलों का पता चलने की पुष्टि के बाद निवेशकों ने घबराहट में बिकवाली शुरू कर दी और बाजार बिखर गया है.
इन बड़े शेयरों में बड़ी गिरावट बाजार के अचानक से पलटी मारने के बीच सबसे ज्यादा जिन शेयरों में गिरावट आई, उनमें लार्जकैप में Tata Steel (3.72%), Kotak Bank (3.34%), Zomato (2.88%), IndusInd Bank (2.81%) और NTPC (2.69%) फिसले. इसके अलावा पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, आईटीसी, HDFC Bank, Adani Ports, Axis Bank और M&M के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा, जबकि SBI, Reliance,Maruti, Nestle के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Gold-Silver Price Today: 500 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने की कीमतों में भी उछाल, जानें आज क्या है रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77079 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह महंगा होकर 77469 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.