Herschelle Gibbs, SA vs AUS ODI: शराब के नशे में इस बल्लेबाज ने खेली थी ऐतिहासिक पारी... आज भी कायम है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
साल 2006 में आज ही के दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.
क्रिकेट इतिहास में 12 मार्च का दिन काफी खास है. 18 साल पहले यानी साल 2006 में इसी दिन वनडे क्रिकेट के इतिहास का बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने एक विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.
....ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 400 रनों का बैरियर
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली बार वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम ने 400 रनों का बैरियर पार किया था. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस मैच में 105 बॉल पर 164 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं, माइकल हसी (81), साइमन कैटिच (79) और एडम गिलक्रिस्ट (55) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं.
... फिर गिब्स ने खेली ऐतिहासिक पारी
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 रन बना डाले, तो शायद किसी ने सोचा तक नहीं होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम ये मैच जीत जाएगी. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया. साउथ अफ्रीका ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 435 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम ओडीआई में 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.