Hassan Ali Dance: पाकिस्तानी प्लेयर ने श्रीलंका के मैदान पर लगाए ठुमके, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, VIDEO
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में पाकिस्तान की हालत खराब नजर आई. इसी मैच के दौरान तेज गेंदबाज हसन अली मैदान पर डांस करते नजर आए...
Hassan Ali Dance: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. यह सीरीज गॉल में खेली जा रही है. सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान फैन्स को एक शानदार वाकया देखने को मिला.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने टेस्ट मैच के दौरान मजाकिया अंदाज जमकर डांस किया. उनका यह डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
गॉल टेस्ट के पहले दिन हसन अली ने लगाए ठुमके
दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका की बैटिंग के दौरान हसन अली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना एक पैर हिलाते हुए अजीब तरह से डांस किया. हसन अली ने यह सब साथी खिलाड़ी हारिस राऊफ के सामने किया. हसन का यह अजीब डांस देखकर राऊफ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
Hassan Ali's back!!!!pic.twitter.com/WoQjdftQmQ
जयसूर्या ने की पाकिस्तान की हालत खराब