
Harmanpreet Kaur Ind vs Aus: 'इससे ज्यादा अनलकी...', रनआउट को लेकर छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भारत हार के पीछे की वजह हरमनप्रीत कौर का ऐन मौके पर रनआउट भी होना रहा. हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में पांच रनों की हार के दौरान अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार किया.
आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम की वर्ल्ड खिताब जीतने की उम्मीदें एक बार फिर से धूमिल हो गईं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार सातवां फाइनल मैच खेलने जा रही है.
इस दिल तोड़ने वाली हार के पीछे की वजह हरमनप्रीत कौर का ऐन मौके पर रनआउट भी होना रहा. भारतीय पारी के 15वें ओवर में जार्जिया वारैहेम की गेंदों पर लगातार चौके जड़कर हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उसी ओवर में दूसरा रन लेने के प्रयास में हरमन आउट हो गई. गार्डनर की थ्रो पर एलिसा हीली ने उन्हें रन आउट किया.
अब उस रनआउट को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बयान दिया. हरमन ने सेमीफाइनल में 5 रनों की हार के दौरान अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार किया. हरमनप्रीत के लिए इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल था. इस नॉकआउट मैच से पहले उन्हें तेज बुखार था, लेकिन उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और अर्धशतक जड़ा. लेकिन उनका रन आउट होना मैच का रूख बदलने वाला रहा.
हरमनप्रीत ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकता. इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं. हम आख़िरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे.'
हरमनप्रीत ने जेमिमा की तारीफ की
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, जेमिमा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है. उसने हमें वह मोमेंटम प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे. ऐसे परफॉर्मेंस को देखकर खुशी होती है. उन्हें अपना स्वाभाविक गेम खेलते देख खुशी हुई. भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे. हमने कुछ आसान कैच ड्रॉप किए. जब आप जीतना चाहते हैं तो उन मौकों को भुनाना होगा.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.