
Harmanpreet Kaur: स्टम्प तोड़े और अंपायर से बहस... ICC ने दी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ये बड़ी सजा
AajTak
भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच काफी विवादों वाला रहा, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को LBW आउट देना भी विवादास्पद ही रहा. इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की. अब इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है.
Harmanpreet Kaur India vs Bangladesh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. यह सीरीज काफी रोमांचक और विवादों वाली भी रही है. सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता था. जबकि तीसरा वनडे मैच टाई रहा. इस तरह यह सीरीज भी बराबरी पर छूट गई.
मगर तीसरा वनडे मैच काफी विवादों वाला रहा, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को LBW आउट देना भी विवादास्पद ही रहा. इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की. अब इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है.
हरमन पर लग चुका है ये बड़ा जुर्माना
ICC ने अगले दो मैचों के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत पर बैन लगा दिया है. यानी अब हरमन अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगी. बता दें कि इसी घटना को लेकर हरमन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लग चुका है. साथ ही उन्हें 3 डिमेरिट पॉइंट्स भी मिले थे.
हरमन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही उन पर यह दो मैचों के प्रतिबंध का प्रस्ताव ICC पैनल के मैच रेफरी बांग्लादेशी अख्तर अहमद ने दिया था, जिसे हरमन ने स्वीकार कर लिया है. यही वजह रही कि आईसीसी ने इस मामले में सुनवाई नहीं की और यह फैसला सुनाया.
Harmanpreet Kaur has been reprimanded for a breach of the ICC Code of Conduct during the third #BANvIND ODI 😯https://t.co/3AYoTq1hV3

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.