
Hardik Pandya World Cup 2023: इस तगड़े मुकाबले में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, भारत के वर्ल्ड कप अभियान को झटका... इस मैच में होगा कमबैक
AajTak
Hardik Pandya injury Latest Update: भारत के वर्ल्ड कप अभियान को तगड़ा झटका लगा है, हार्दिक पंड्या 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह भर पाना कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल होगा.
Hardik Pandya will not play against New Zealand: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मैच से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को भारत को पांचवां मुकाबला खेलना है. जो भारत के लिहाज से बेहद अहम है. इस मैच में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. ऐसे में पंड्या के ना होने से टीम रोहित शर्मा को टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी.
बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दिक के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वह मैदान से बाहर चले गए थे, जहां उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वो बाद में भारतीय पारी के दौरान ड्र्रेसिंग रूम में लौटे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक पांड्या धर्मशाला नहीं जाएंगे और इसके बजाय मेडिकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा.
हार्दिक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट लिए हैं. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 11 रन बनाए थे.
हार्दिक की जगह विराट कोहली ने की गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कंपलीट नहीं कर पाए थे. बाद में उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंकी थीं, विराट करीब 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज
रोहित शर्मा ने दिया था हार्दिक पंड्या की चोट पर रिएक्शन

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.