![Hardik Pandya T20 World Cup 2022: जब अंग्रेजों पर टूट पड़े हार्दिक पंड्या, उड़ाए 5 छक्के, बनाए 33 बॉल में 63 रन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/hardik_pandya_getty-sixteen_nine.jpg)
Hardik Pandya T20 World Cup 2022: जब अंग्रेजों पर टूट पड़े हार्दिक पंड्या, उड़ाए 5 छक्के, बनाए 33 बॉल में 63 रन
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. मगर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दमदार पारी के साथ टीम को 168 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मुश्किल समय में हार्दिक ने कोहली के साथ 40 बॉल पर 61 रनों की पार्टनरशिप की...
Hardik Pandya T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपने बल्ले की धार दिखाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. सूर्या से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला.
मगर इसके बाद पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने टीम की पारी को संभाला. उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली के साथ 40 बॉल पर 61 रनों की पार्टनरशिप की. फिर जब कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए, तो हार्दिक ने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया.
हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा रहा
हार्दिक ने अकेले के दम पर ही टीम इंडिया की नैया पार लगाई. हार्दिक पारी की आखिरी बॉल पर आउट हुए. हार्दिक ने इस मैच में 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 190.91 का रहा.
Hardik Pandya top-scored for #TeamIndia & was our top performer from the first innings of the #INDvENG #T20WorldCup semi-final. 👍 👍 A summary of his batting display 🔽 pic.twitter.com/DEhRaLdsZu
हार्दिक के अलावा मैच में विराट कोहली ने भी 40 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने अपनी पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 125 का रहा. यह फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात रही.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.