
Hardik Pandya Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार-हार्दिक पंड्या की बल्ले-बल्ले! नए साल से पहले ही मिला तोहफा, दोनों का बंपर प्रमोशन
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार दोनों ही सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अहम जिम्मेदारी दी गई. टी20 में उन्हें कप्तान और वनडे में उपकप्तान बनाया है. जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 में उपकप्तानी सौंपी गई...
Hardik Pandya Suryakumar Yadav: साल 2022 को जाने और 2023 को आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं. मगर उससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नए साल का एक शानदार तोहफा मिला है. नए साल के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए दोनों प्लेयर्स का प्रमोशन हुआ है.
दरअसल, हार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि इसी सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अब यह दोनों ही प्लेयर अपनी एक अलग और नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.
हार्दिक को दोनों फॉर्मेट में अहम जिम्मेदारी
जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी संभालते नजर आएंगे. जबकि इस फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या को उप-कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में यह श्रीलंका सीरीज पंड्या के लिए काफी अहम हो जाती है, क्योंकि दोनों ही फॉर्मेट में उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. वनडे टीम में सूर्यकुमार को भी बतौर प्लेयर चुना गया है.
हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. उन्होंने अब तक बतौर कप्तान 5 मैच में टीम की कप्तानी की है और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मैच में टीम ने टाई होने के बाद जीता है. वे वनडे में अब तक बतौर कप्तान नहीं उतरे हैं, लेकिन उप-कप्तानी का मतलब है कि आने वाले समय में उन्हें वनडे टीम की कमान भी दी जा सकती है.
#TeamIndia squad for three-match T20I series against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/iXNqsMkL0Q

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.