
Hardik Pandya IND vs SL 2nd T20: 'हमें इस लेवल पर ऐसी गलतियां...', दूसरे टी20 में हार के बाद छलका हार्दिक पंड्या का दर्द
AajTak
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द छलक पड़ा. हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने पावरप्ले के दौरान बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही खराब प्रदर्शन किया. हालांकि भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की.
भारतीय टीम को पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ पर 190 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 07 जनवरी (शनिवार) को राजकोट में खेला जाएगा.
दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द छलक पड़ा. हार्दिक ने कहा कि भारतीय टीम ने पावरप्ले में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही खराब प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या का मानना है कि उनकी टीम ने बुनियादी गलतियां की जो इस लेवल पर नहीं होनी चाहिए.
क्लिक करें- सात No ball, टॉप ऑर्डर फ्लॉप... दूसरे टी20 में ऐसे चित हुई टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही के दौरान पावरप्ले ने हमें चोट पहुंचाया. हमने सामान्य गलतियां कीं जो हमें इस लेवल पर नहीं करनी चाहिए. हमें बुनियादी चीजें सीखनी चाहिए, जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं. आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बुनियादी बातों से दूर नहीं जाना चाहिए. इस परिस्थिति में यह बहुत कठिन है.'
नो-बॉल फेंकना क्राइम है: हार्दिक
भारत ने दूसरे टी20 में कुल 12 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें अर्शदीप सिंह के पांच नो-बॉल भी शामिल थे. हार्दिक पंड्या ने यह याद दिलाया इस तेज गेंदबाज ने अतीत में भी नो-बॉल डाले थे. हार्दिक यह कहने से भी नहीं कतराए कि नो-बॉल फेंकना अपराध है. पंड्या ने कहा, 'अतीत में भी अर्शदीप नो-बॉल फेंकी है. यह किसी को दोष देने के बारे में नहीं है, लेकिन नो-बॉल फेंकना अपराध है.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.