
Hardik Pandya IND vs NZ T20 Series: 'मैं चाहता हूं कि...', कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजों से की ये गुजारिश
AajTak
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी खुश दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने अपने बल्लेबाजों से एक खास डिमांड कर डाली. हार्दिक ने कहा कि वह चाहते हैं बाकी बल्लेबाज भी गेंदबाजी करने के लिए आगे आएं.
हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्युकुमार यादव और दीपक हुड्डा रहे. सूर्या ने बल्ले से धमाल मचा हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली. वहीं दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी में महफिल लूट ली और कुल चार खिलाड़ियों को चलता किया.
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने अपने बल्लेबाजों से एक खास डिमांड कर डाली. पंड्या ने कहा कि बल्लेबाजों को जब गेंद थमाई जाएगी तो वे हर बार सफल नहीं होंगे, लेकिन वह चाहते हैं कि बाकी बल्लेबाज भी गेंदबाजी करने के लिए आगे आएं ताकि टीम के पास बॉलिंग ऑप्शन के बेहतर विकल्प मौजूद रह सके. गौरतलब है कि दीपक हुड्डा मुख्य रूप से एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन वह बॉलिंग करने में भी सक्षम हैं.
क्लिक करें- पंत से ओपनिंग-सूर्या नंबर 3... हार्दिक की कप्तानी में दिखा इंडिया का फ्यूचर प्लान!
हार्दिक ने सूर्या की पारी को बताया स्पेशल
हार्दिक पंड्या ने मैच के कहा, 'मैदान काफी गीला था इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है. मैंने काफी गेंदबाजी की है, भविष्य में मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं. ऐसा नहीं है कि यह हमेशा काम करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि और अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दें. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सभी ने योगदान दिया लेकिन यह निश्चित रूप से सूर्या की एक विशेष पारी थी. हम 170-175 रन के स्कोर में भी खुश रहते.'
बॉलर्स ने अच्छा खेल दिखाया: हार्दिक

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.