
Hardik Pandya: 'वो धोनी जैसे हो रहे हैं, कप्तान बनाना चाहिए', हार्दिक पंड्या पर पूर्व क्रिकेटर का बयान
AajTak
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के खेल पर हर कोई नाज़ कर रहा है. जब से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है, वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी मांग की है कि हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम की कप्तानी दी जा सकती है.
एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत हुई है, इस टूर्नामेंट के साथ-साथ भारत की नज़रें भविष्य पर भी हैं. इसी साल के अंत में टी-20 वर्ल्डकप होना है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स का यह आखिरी टी-20 वर्ल्डकप हो सकता है, ऐसे में टीम इंडिया भविष्य के लीडर को ढूंढने में जुटी है.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो बने हार्दिक पंड्या ने पिछले एक साल में जिस तरह से इम्प्रूवमेंट किया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से जब सवाल हुआ कि क्या हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम की कमान सौंपनी चाहिए, जिसपर उन्होंने कहा कि बिल्कुल, क्योंकि वह एक तरह से महेंद्र सिंह धोनी की तरह होने लगे हैं.
हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पंड्या को बिल्कुल कप्तानी करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुद को एक नए इंसान के तौर पर बदल लिया है. वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह बन गए हैं, वह बल्लेबाजी करते वक्त शांत दिखते हैं और अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास रखते हैं.
हार्दिक ने की है दमदार वापसी
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की टी-20 वर्ल्डकप 2021 के दौरान काफी आलोचना हुई थी, उसके बाद वह चोटिल हुए और लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन उन्होंने जब से वापसी की है, तब से एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 से वापसी की, वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई, जहां वह फुल ऑलराउंडर के रंग में दिख रहे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.