Hardik Pandya: 'वापस आएगा पुराना हार्दिक पंड्या, फैन्स तैयार रहें', स्टार ऑलराउंडर टीम इंडिया में वापसी को बेताब
AajTak
हार्दिक पंड्या ने IPL 2022 सीजन में 15 मैच खेले, जिसमें 487 रन बनाए. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन भी बनाया...
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ब्लू जर्सी में वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. हाल ही में हार्दिक ने IPL 2022 में कप्तानी करते हुए नई टीम गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाया है. पीठ में चोट और सर्जरी के बाद वापसी करने वाले हार्दिक ने गेंद और बल्ले से भी कमाल दिखाया था.
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हार्दिक भावुक होकर वापसी की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा- पुराना हार्दिक वापसी के लिए वापसी करेगा. वीडियो में भी हार्दिक यही कह रहे हैं कि फैन्स की वापसी हो गई है. वह तैयार रहे हैं अब पुराना हार्दिक भी वापसी करने वाला है.
'फ्रेंचाइजी के लिए जो किया, वही भारत के लिए करूंगा'
हार्दिक ने वीडियो में कहा, 'पुराना हार्दिक वापसी करेगा. अब फैन्स भी वापस आ गए हैं. ऐसे में अब मेरी वापसी का समय आ गया है. काफी सारे मैच खेले जाने हैं, जिनका मैं भी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैंने जो अपनी फ्रेंचाइजी (गुजरात टाइटन्स) के लिए किया है, वही मैं अब टीम इंडिया के लिए भी करना चाहता हूं.'
“The old Hardik will be back!” 💪 🎥 #PapaPandya will be back in Blue, and we are excited! 🔥 #INDvSA #TeamIndia @hardikpandya7 pic.twitter.com/6KaQBb7860
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.