Harbhajan Singh: ‘ओलंपिक में 2 नहीं, 200 मेडल आने चाहिए’, राज्यसभा का पर्चा भरने के बाद बोले हरभजन सिंह
AajTak
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने हरभजन को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है, जिसके बाद उन्होंने अपना प्लान सामने रखा है.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद राज्यसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर का संसद के ऊपरी सदन में जाना तय है. हरभजन सिंह ने सोमवार को ही अपना पर्चा भरा, इसके बाद उन्होंने भविष्य के प्लान पर बात की. हरभजन सिंह का कहना है कि हम दो मेडल जीतकर खुशी मनाते हैं, लेकिन भारत जैसे देश को ओलंपिक में 200 मेडल जीतने चाहिए. ऐसे में उनका फोकस खेल को बढ़ावा देने पर रहेगा.
'CM जो जिम्मेदारी देंगे उसे पूरा करूंगा' पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मेरा फोकस स्पोर्ट्स का विकास करने पर होगा, साथ ही पंजाब के युवा लोगों से जुड़ने की कोशिश रहेगी. मैं देश में खेल का प्रचार करने के लिए तमाम कोशिशें करूंगा. हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जो भी मुझे जिम्मेदारी देंगे, हम उसपर काम करेंगे. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, AAP नेता राघव चड्ढा, एकेडमियन संदीप पाठक को नॉमिनेट किया गया है. अगर हरभजन सिंह की बात करें तो पंजाब में विधानसभा चुनाव के वक्त माना जा रहा था कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ जा सकते हैं. लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया था. भारत के लिए एक टी-20 और एक वनडे का वर्ल्डकप जीत चुके हरभजन सिंह अब आम आदमी पार्टी के साथ नई शुरुआत कर रहे हैं.
हरभजन सिंह के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 417 विकेट हैं. जबकि 236 वनडे में हरभजन के नाम 269 विकेट हैं. हरभजन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.