
Happy Birthday Rohit Sharma: 'खुश रहो रोहित भाई..' सूर्यकुमार ने खास अंदाज में हिटमैन को किया बर्थडे विश
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हिटमैन के जन्मदिन की बधाई दी है.
टीम इंडिया एवं मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 35 साल के हो गए. इस खास मौके पर दुनिया भर के क्रिकेटर्स एवं फैन्स रोहित को बर्थडे विश कर रहे है. अब मुंबई एवं भारतीय टीम में रोहित के टीममेट सूर्यकुमार यादव ने भी अपने कप्तान को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे कप्तान. जिस तरह से आपने हमेशा मुझे सपोर्ट एवं प्रोत्साहित किया है और सभी युवा खिलाड़ियों के लिए ऐसा करना जारी रखा है, वह आश्चर्यजनक है. हर गुजरते साल के साथ मैं आपके लिए और अधिक सफलता की कामना करता हूं. खुश रहो रोहित भाई.'
रोहित को जीत का तोहफा देगी मुंबई?
उधर मुंबई इंडियंस शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी. गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पांच बार की चैम्पियन टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना ही करना पड़ा है.
खास बात यह है कि लगातार 8 हार के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी है. अब मुंबई लगातार 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. अब तक कोई भी टीम लगातार इतने मैच नहीं हारी है. इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ था कि किसी टीम ने लगातार 7 मैच गंवाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.