Happy Birthday Dilip Vengsarkar: भारत का वो 'कर्नल', जिसने लॉर्ड्स में तीन मौकों पर अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने
AajTak
दिलीप वेंगसरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाए. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप बलवंत वेंगसरकर का आज (6 अप्रैल) 66 साल के हो गए. वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था. 16 साल से ज्यादा समय तक चले इंटरनेशनल करियर में वेंगसरकर ने कई यादगार पारियां खेलीं. लेकिन लॉर्ड्स में बनाए गए तीन शतकों को कोई भी नहीं भूल सकता है. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
लॉर्ड्स में बनाए गए वो तीन शतक...
दिलीप वेंगसरकर ने साल 1979 में पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला. वेंगसरकर पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 103 रन ठोक डाले. इसके बाद साल 1982 में उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 और 157 रनोंं की पारियां खेली थीं. फिर साल 1986 में वेंगी ने नाबाद 126 और 33 रन बना डाले.
आखिरी बार दिलीप वेंगसरकर साल 1990 में लॉर्ड्स मैदान पर खेलने उतरे, लेकिन इस मौके पर वह शतक नहीं बना पाए. ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर चार टेस्ट मैचों में 72.57 की औसत से 508 रन बनाए थे. वेंगसरकर क्रिकेट के लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले गैर इंग्लिश बल्लेबाज थे.
वेंगसरकर का इंटरनेशनल करियर
वेंगसरकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टेस्ट मैच के जरिए किया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला. दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.