
Happy Birthday Chris Gayle: इस उम्र में भी मैदान पर डटे हैं 'यूनिवर्स बॉस', गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं!
AajTak
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल आज (21 सितंबर) 42 साल के हो गए. गेल ने दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलकर अपनी अलग पहचान बनाई है. मैदान पर गेल विपक्षी गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होते.
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल आज (21 सितंबर) 42 साल के हो गए. गेल ने दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलकर अपनी अलग पहचान बनाई है. मैदान पर गेल विपक्षी गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होते. दूसरी तरफ, असल जिंदगी में वह जिंदादिल इंसान हैं और अपनी लाइफ को खुलकर जीना पसंद करते हैं. गेल युवा खिलाड़ियों की काफी मदद करते हैं और दबाव की परिस्थिति में भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं आती है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.