Happy Birthday Ashish Nehra: ...जब डरबन के मैदान पर 'नेहरा जी' ने बरपाया कहर, ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए अंग्रेज
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैड के खिलाफ आशीष नेहरा की कातिलाना गेंदबाजी आज भी भारतीय फैन्स के जेहन में है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज (29 अप्रैल) 44 साल के हो गए. आशीष नेहरा का करियर इंजरी से प्रभावित रहा और वह टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से नहीं खेल पाए. इन सबके बावजूद आशीष नेहरा ने अपने करियर में कुछ यादगार परफॉर्मेंस दिए. 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैड के खिलाफ आशीष नेहरा की कातिलाना गेंदबाजी आज भी भारतीय फैन्स के जेहन में है.
डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में 'नेहरा जी' ने अपनी स्विंग और रफ्तार भरी गेंदों से अंग्रेज बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था. उस मुकाबले में नेहरा की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें उल्टियां भी हुई थीं. ऐसे में एनर्जी जुटाने के लिए नेहरा ने केला खाकर मैदान पर एंट्री ली. उसके बाद तो नेहरा ने ऐसा करिश्मा किया कि ताश के पत्तों की तरह इंग्लिश पारी ढह गई.
सचिन-द्रविड़ ने भारत के लिए जड़ी फिफ्टी
भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग (23) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया का मोमेंटम बिगड़ गया और उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. नतीजतन भारतीय टीम पूरे 50 ओवर्स खेलकर नौ विकेट पर 250 रन ही बना सकी.
विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 62 रन और सचिन तेंदुलकर ने 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा युवराज सिंह (42) और दिनेश मोंगिया (32) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले थे. इंग्लिश टीम की ओर से एंडी कैडिक ने सबसे ज्यादा तीन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दो विकेट अपने नाम किए.
नेहरा का रिकॉर्ड अब भी कायम
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.