Happy Birthday Arthur Wellard: गुजरे जमाने के 'हिटमैन'... जिसने बरसाए थे ताबड़तोड़ 500 छक्के
AajTak
गुजरे जमाने में भी 'हिटमैन' रहा, जिसने अपने ताबड़तोड़ प्रहार से क्रिकेट की दुनिया को चौंकाया था. जी हां! इंग्लैंड के आर्थर वेलार्ड 'सिक्स हिटर' के नाम से जाने गए.
Happy Birthday Arthur Wellard: क्रिकेट के मैदान पर छक्के का रोमांच हमेशा सिर चढ़कर बोलता है. इन दिनों खास कर सीमित ओवरों के क्रिकेट में ताबड़तोड़ हिटिंग सुर्खियां बटोरती हैं. क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा 'हिटमैन' के नाम से जाने जाते हैं. रोहित अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 417 मैचों में 464 छक्के लगा चुके हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के बरसाने में तीसरे स्थान पर हैं. शाहिद आफरीदी (476) और क्रिस गेल (553) ही उनसे आगे हैं.
ये तो हुई मौजूदा क्रिकेट के हिटमैन की बात. गुजरे जमाने में भी 'हिटमैन' रहा, जिसने अपने ताबड़तोड़ प्रहार से क्रिकेट की दुनिया को चौंकाया था. जी हां! इंग्लैंड के आर्थर वेलार्ड 'सिक्स हिटर' के नाम से जाने गए.
वेलार्ड का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 19 का एवरेज रहा, लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने 500 से ज्यादा बार गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. वेलार्ड का आज (8 अप्रैल) जन्मदिन है. इस इंग्लिश बल्लेबाज का 8 अप्रैल 1902 को जन्म हुआ था. 1980 में 78 साल की उम्र में वेलार्ड का निधन हुआ.
दो बार एक ओवर में 5 छक्के जड़े
आर्थर वेलार्ड ने 24 अगस्त 1938 को वेल्स में समरसेट की ओर से खेलते हुए केंट के इंग्लिश ऑलराउंडर फ्रैंक वूली के ओवर में पांच छक्के जड़े थे (वेलार्ड ने अपने करियर में दो बार एक ओवर में पांच छक्के जड़े). उनका यह रिकॉर्ड 30 साल तक कायम रहा.
आखिरकार 1968 में गैरी सोबर्स ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया और उसके बाद से अब तक कई क्रिकेटरों ने लगातार छह छक्के जड़ने का कारनामा किया है.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.