Half Lion: PM पी वी नरसिम्हा राव पर बनेगी सीरीज, प्रकाश झा बोले- 'उन्हें कभी उनका क्रेडिट नहीं मिला'
AajTak
अब प्रकाश झा ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.
फिल्ममेकर प्रकाश झा को हमेशा से पॉलिटिकल मुद्दों पर बनी फिल्में करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई सारी ऐसी फिल्में बनाई हैं जिसके पॉलिटिकल एंगल की वजह से काफी कंट्रोवर्सी भी क्रिएट हुई हैं. मगर इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि प्रकाश झा की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. अब प्रकाश झा ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...