Go First के बुरे दिन कब खत्म होंगे? संकट के बीच अब इस इन्वेस्टर ने पीछे हटाए कदम, जानिए वजह
AajTak
EaseMyTrip CEO निशांत पिट्टी के मेजॉरिटी स्टेक वाली कंपनी बिजी बी (Busy Bee) ने संकटग्रस्त Go-First में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा दिखाई थी. इसके लिए उसने फरवरी में स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह के साथ मिलकर बिड सबमिट की थी.
देश के सबसे पुराने कारोबार घरानों में शामिल वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की एयरलाइंस कंपनी गो-फर्स्ट के बुरे दिन (Go-First Crisis) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस एयरलाइन ने खुद को पहले ही दिवालिया घोषित किया हुआ है और इसके विमानों के फिर से आसमान में उड़ान भरने के लिए की जा रही तमाम कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं. अब इसमें निवेश के लिए दिलचसपी दिखाते हुए बोली लगाने वाले एक बड़े इन्वेस्टर ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और पीछे हट गए हैं.
संकट बढ़ाने में अमेरिकी कंपनी का रोल!
अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से इंजन नहीं मिल पाने के कारण Go First के आधे से अधिक विमान बीते साल ग्राउंडेड हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो खराब इंजनों के चलते एयरलाइंस के करीब 50 विमान ग्राउंडेड कर दिए गए थे और इसके चलते कंपनी के कैश फ्लो पर बेहद बुरा असर पड़ा, जिसके बाद गो फर्स्ट को मजबूरन अपना ऑपरेशन बंद करना पड़ा था.
कंपनी के विमान बेड़े में अधिकतर एयरबस एयरक्राफ्ट (Airbus Aircraft) थे और इनमें Pratt & Whitney एयरोस्पेस कंपनी के इंजन का ही इस्तेमाल हुआ था. इन इंजन में खराबी के चलते कंपनी के बेड़े के 50 फीसदी से ज्यादा एयरक्राफ्ट लंबे समय से पार्किंग में खड़े थे और ये बड़ा कारण रहा कि कंपनी को अपना ऑपरेशन तक क्लोज करना पड़ा.
डीजीसीए ने किया है विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द
Go First के संकट ग्रस्त होने के चलते नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था, जो एक बड़ा झटका था. इसके बाद इस एयरलाइन कंपनी के रिवाइवल के लिए कई कंपनियों ने कमर कसी और इनमें सबसे आगे टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री का बड़ा नाम ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) भी थे. जो इस एयरलाइन के लिए प्रमुख बोलीदाताओं में थे. लेकिन बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए की इस कार्रवाई के कुछ हफ्ते बाद 25 मई को ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने अपनी बोली वापस ले ली.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.