
Gilbert Jessop: मिनटों में शतक जड़ देता था गुजरे जमाने का ये हिटर, आंकड़े जानकर रह जाएंगे दंग
AajTak
क्रिकेट जगत ऐसे खिलाड़ियों की कमी नहीं रही है जिन्होंने अपनी तगड़ी हिटिंग से गेंदबाजों को परेशान किया. इसी कड़ी में गुजरे जमाने के एक ऐसे हिटर का नाम जेहन में आता है, जिसके कारनामे आज भी रोमांचित करते हैं. इस हिटर का नाम गिलबर्ट जेसप था, जो इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चौके-छक्कों की बरसात हो रही है. फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, सूर्यकुमार यादव जैसे हिटर्स ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बवंडर मचाया हुआ है. देखा जाए तो क्रिकेट की दुनिया में पहले भी कई ऐसे तगड़े हिटर हुए, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रहारों से खूब वाहवाही लूटी. वीरेंद्र सहवाग, विवियन रिचर्ड्स को कौन भूल सकता है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.
इसी कड़ी में गुजरे जमाने के एक ऐसे हिटर का नाम भी जेहन में आता है, जिनके कारनामे आज भी रोमांचित करते हैं. इस हिटर का नाम गिलबर्ट जेसप था, जिन्होंने साल 1894 से लेकर 1914 के विश्व युद्ध की शुरुआत तक 493 फर्स्ट क्लास मैचों के करियर के दौरान अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी से कई बार चौंकाया. अजीबोगरीब स्टांस के साथ पिच पर बल्ला पकड़ने वाले जेसप का जन्म आज ही (19 मई) के दिन 1874 में हुआ था.
क्लिक करें- टीम इंडिया का लकी चार्म है ये प्लेयर, मगर IPL में हुआ 'बेड़ा गर्क'
गिलबर्ट जेसप ने 20 साल की उम्र में ग्लॉस्टरशायर के लिए शुरुआत की. वह उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब गेंदबाज हैट्रिक पर था, लेकिन उन्होंने चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इतना ही नहीं, अपनी डेब्यू पारी के उस पहले ओवर में उन्होंने एक और चौका लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
12 शतक 60 मिनट के अंदर बनाए...
पांच फुट सात इंच लंबे गिलबर्ट जेसप ने फर्स्ट क्लास मैचों में 26698 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक निकले थे, जो प्रति घंटे लगभग 83 रनों की अविश्वसनीय औसत से बने. इनमें से 12 शतक तो ऐसे रहे, जिसे उन्होंने 60 मिनट के अंदर बना दिया था. जेसप ने 1897 में यॉर्कशायर के खिलाफ 40 मिनट में शतक जड़ दिया था, जो उनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आज भी उनका यह शतक सबसे तेज (सबसे कम मिनट में) के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.