
Gilbert Jessop: गुजरे जमाने के इस तगड़े हिटर ने बनाए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे दंग
AajTak
क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तगड़े हिटर हुए, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस कड़ी में इंग्लैंड के गिलबर्ट जेसप का नाम शामिल है. उन्होंने अपने बल्ले से कई कीर्तिमान बनाए, जो आज भी रिकॉर्ड बुक में शामिल हैं.
गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाजों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तगड़े हिटर हुए, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रहारों से खूब वाहवाही लूटी. इसी कड़ी में गुजरे जमाने के एक ऐसे हिटर का नाम जुड़ा है, जिसके कारनामे आज भी रोमांचित करते हैं. इंग्लैंड के गिलबर्ट जेसप, जिन्होंने 1894 से लेकर 1914 में विश्व युद्ध की शुरुआत तक 493 फर्स्ट क्लास मैचों के करियर के दौरान अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी से कई बार चौंकाया. अजीबोगरीब स्टांस के साथ पिच पर बल्ला पकड़ने वाला यह बल्लेबाज आज ही के दिन (19 मई) 1874 में पैदा हुआ था.
गिलबर्ट जेसप ने 20 साल की उम्र में ग्लॉस्टरशायर के लिए शुरुआत की. वह उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब गेंदबाज हैट्रिक पर था, लेकिन उन्होंने चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इतना ही नहीं, अपनी डेब्यू पारी के उस पहले ओवर में उन्होंने एक और चौका लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पांच फुट सात इंच के गिलबर्ट जेसप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53 शतक जमाए, जो एक घंटे में लगभग 83 रनों की अविश्वसनीय औसत से बने थे. जिनमें से 12 बार शतक ऐसे रहे, जब उन्होंने घंटेभर में यह जादुई आंकड़ा छू लिया था. जेसप ने 1897 में यॉर्कशायर के खिलाफ 40 मिनट में शतक जड़ दिया था, जो उनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आज भी उनका यह शतक सबसे तेज (सबसे कम मिनट में) के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे तेज शतक- मिनट में
1. पी. फेंडर (113*) - 35 मिनट में ( सरे विरुद्ध नॉर्थेम्पटनशायर) 1920
2. गिलबर्ट जेसप (101) - 40 मिनट में ( ग्लॉस्टरशायर विरुद्ध यॉर्कशायर) 1897

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.