
Geoffrey Boycott: 151 शतक, 48 हजार रन... इस बल्लेबाज को आउट करने में छूट जाते थे बॉलर्स के पसीने, धांसू है रिकॉर्ड
AajTak
साल 1978 में माइक ब्रियरली के चोटिल होने के चलते ज्योफ्री बॉयकॉट ने चार टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बॉयकॉट ने कमेंटेटर के रूप में सफलता पाई. बॉयकॉट को साल 2019 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया था.
क्रिकेट जगत में ऐसे कम ही बल्लेबाज हुए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में सौ या उससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर ज्योफ्री बॉयकॉट का नाम भी इसमें शामिल है. बॉयकॉट आज (21 अक्टूबर) 84 साल के हो गए. बॉयकॉट ने अपने क्रिकेटिंग करियर में शतकों और रनों की बरसात कर डाली. बॉयकॉट को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. वैसे ज्यादा स्लो खेलने के चलते उनकी आलोचना भी होती थी.
ज्योफ्री बॉयकॉट की डिफेंस को भेदना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहता था. इंग्लैंड के लिए वे कितने मूल्यवान थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जो 108 टेस्ट खेले, उसमें केवल 20 में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा. बतौर ओपनर इंग्लैंड और यॉर्कशायर के लिए उनका पहला दायित्व बड़े स्कोर्स बनाकर अपनी टीम को हार से बचाना होता था.
जून 1964 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ज्योफ्री बॉयकॉट का इंग्लैंड के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा. बॉयकॉट ने 108 टेस्ट मैचों 47.72 की औसत से 8114 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 42 अर्धशतक निकले. बॉयकॉट ने इंग्लैंड के लिए 36 वनडे मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 36.06 के एवरेज से 1082 रन दर्ज हैं. बॉयकॉट ने वनडे इंटरनेशनल में एक शतक के अलावा 9 अर्धशतक लगाए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़े 151 शतक
इस दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड तो काफी अचंभित करने वाला रहा. बॉयकॉट ने 609 फर्स्ट क्लास मैचों में 56.83 की औसत से 48426 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 151 शतक और 238 अर्धशतक निकले. बॉयकॉट का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 261 रन रहा. बायकॉट ने 313 लिस्ट-ए मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत से 10095 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में बायकॉट ने 8 शतक और 74 अर्धशतक जड़े.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खिताब जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 37 साल के रोहित शर्मा वनडे या ओवरऑल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया. पोंटिंग ने कहा कि लगता है कि रोहित अब तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को नहीं भूले हैं.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?