
Gay Cricketer Heath Davis: ये पूर्व क्रिकेटर निकला 'गे', दूसरे देश में रहते हुए किए चौंकाने वाले खुलासे
AajTak
पुरुष क्रिकेटर्स में समलैंगिकता की बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकारने की बात आम नहीं है. जबकि कई महिला क्रिकेटर खुलासे कर चुकी है कि वह समलैंगिक हैं. यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. मगर अब क्रिकेट जगत में दूसरे पुरुष प्लेयर ने इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार की है...
Gay Cricketer Heath Davis: क्रिकेट जगत में कई महिला खिलाड़ियों ने खुलासे किए हैं कि वह समलैंगिक हैं. यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. मगर पुरुष क्रिकेटर्स में यह बात आम नहीं हैं. यदि सार्वजनिक तौर पर स्वीकारने की बात करें को अब तक दो ही क्रिकेटर ने ऐसा खुलासा किया है.
सबसे पहले क्रिकेटर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेवाइस थे, जिन्होंने 2011 के शुरुआत में खुलासा किया था कि वह 'गे' यानी 'समलैंगिक' हैं. इस तरह वह पहले पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की थी.
न्यूजीलैंड के पहले 'गे' क्रिकेटर हैं हीथ
मगर अब यह लिस्ट आगे बढ़ती नजर आ रही है. अब न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी इस तरह का खुलासा किया है. इस क्रिकेटर का नाम हीथ डेविस है. इस तरह वह अब पुरुषों में दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की है. साथ ही वह न्यूजीलैंड के पहले गे क्रिकेटर हैं.
हीथ डेविस की उम्र 50 साल के पार है और उन्होंने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है. वह तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं. हीथ डेविस ने यह मैच 1994 से 1997 के बीच खेले थे. उनका घरेलू क्रिकेट बेहद शानदार रहा था.
'हर कोई जानता था कि मैं समलैंगिक था'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.