Gay Cricketer Heath Davis: ये पूर्व क्रिकेटर निकला 'गे', दूसरे देश में रहते हुए किए चौंकाने वाले खुलासे
AajTak
पुरुष क्रिकेटर्स में समलैंगिकता की बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकारने की बात आम नहीं है. जबकि कई महिला क्रिकेटर खुलासे कर चुकी है कि वह समलैंगिक हैं. यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. मगर अब क्रिकेट जगत में दूसरे पुरुष प्लेयर ने इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार की है...
Gay Cricketer Heath Davis: क्रिकेट जगत में कई महिला खिलाड़ियों ने खुलासे किए हैं कि वह समलैंगिक हैं. यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. मगर पुरुष क्रिकेटर्स में यह बात आम नहीं हैं. यदि सार्वजनिक तौर पर स्वीकारने की बात करें को अब तक दो ही क्रिकेटर ने ऐसा खुलासा किया है.
सबसे पहले क्रिकेटर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेवाइस थे, जिन्होंने 2011 के शुरुआत में खुलासा किया था कि वह 'गे' यानी 'समलैंगिक' हैं. इस तरह वह पहले पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की थी.
न्यूजीलैंड के पहले 'गे' क्रिकेटर हैं हीथ
मगर अब यह लिस्ट आगे बढ़ती नजर आ रही है. अब न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी इस तरह का खुलासा किया है. इस क्रिकेटर का नाम हीथ डेविस है. इस तरह वह अब पुरुषों में दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की है. साथ ही वह न्यूजीलैंड के पहले गे क्रिकेटर हैं.
हीथ डेविस की उम्र 50 साल के पार है और उन्होंने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है. वह तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं. हीथ डेविस ने यह मैच 1994 से 1997 के बीच खेले थे. उनका घरेलू क्रिकेट बेहद शानदार रहा था.
'हर कोई जानता था कि मैं समलैंगिक था'
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.