
Gautam Gambhir: क्या राम मंदिर देखने जाएंगे गौतम गंभीर? स्टार क्रिकेटर ने दिया ये जवाब
AajTak
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गंभीर तीखे कमेंट्स और सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं, जिससे कभी-कभी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो जाती है. गंभीर ने 29 दिसंबर (शुक्रवार) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर दिए.
पूरे देश के लिए गौरव की बात है: गंभीर
इस सेशन के दौरान एक यूजर ने गंभीर से पूछा कि क्या वे राम मंदिर देखने जाएंगे, सैंकड़ों वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. गंभीर ने इस प्रश्न के जवाब में कहा, 'बिलकुल. पूरे देश के लिए गौरव की बात है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं और इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं.'
बिलकुल जायेंगे. पूरे देश के लिए गौरव की बात है. I congratulate everyone involved & thank Hon’ble PM for this. https://t.co/sr4Arr80iS
इस सेशन के दौरान एक प्रशंसक ने गंभीर से पूछा कि वह विवादास्पद बयान क्यों देते रहते हैं. इस पर गंभीर ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं वही कहता हूं जो मैं महसूस करता हूं. आपको सोचना चाहिए कि विवादों से किसे फायदा होता है.'
पाकिस्तानी टीम को लेकर दिया ये बयान

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.