
Gautam Gambhir: 'क्या ये जरूरी है?', जब गौतम गंभीर की वाइफ ने 2011 WC फाइनल देखने से किया था इनकार
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. यह फाइनल बेहद रोमांचक था. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी...
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 के बाद 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. पहले कपिल देव कप्तान थे. दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
यह फाइनल बेहद रोमांचक था. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. वह शतक से चूक गए थे. इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए फैन्स के बीच टिकट्स को लेकर जमकर मारामारी हुई, लेकिन गंभीर की पत्नी को जरा भी इंट्रेस्ट नहीं था.
इसका खुलासा खुद गंभीर ने किया है. उन्होंने कहा कि तब उनकी गर्लफ्रेंड रहीं नताशा (अब पत्नी हैं) को टिकट्स के बारे में पूछा था. इस पर नताशा ने पूछा था कि क्या है बेहद जरूरी मैच है? यह एक क्रिकेट मैच ही तो है. इतना कहकर वह मैच देखने नहीं आईं. उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है.
नताशा को फाइनल नहीं देखने का आज भी अफसोस है
गंभीर ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमने मोहाली में सेमीफाइनल मैच जीत लिया था. तब हम फाइनल के लिए मुंबई रवाना हो रहे थे. तब मैंने नताशा से पूछा था कि क्या तुम फाइनल देखने के लिए आ रही हो? तब उन्होंने कहा था कि सोचकर बताती हूं. फिर नताशा ने दोबारा फोन किया और पूछा- 'क्या यह जरूरी है? यह सिर्फ एक मैच ही तो है.' नताशा ने पूछा कि और कौन आ रहा है मुंबई. क्या मेरी बहन और भाई आएंगे. इस तरह उसके भाई और बहन ही आए.
मैच जीतने के बाद नताशा को महसूस हुआ की पूरा देश जश्न मना रहा है. नताशा ने फिर फोन करके पूछा कि पूरा देश जश्न क्यों मना रहा है? तब मैंने बताया कि हम कई सालों बाद वर्ल्ड कप जीते हैं. गंभीर ने कहा कि आज भी नताशा को टिकट्स नहीं लेने और फाइनल नहीं देखने आने का अफसोस है, जबकि उसके भाई और बहन ने मैच देखा था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.