
Gabba Test, Ind Vs Aus: ‘टूटा है गाबा का घमंड, जीत गया भारत’, एक सपने के सच होने की कहानी
AajTak
ऋषभ पंत के बल्ले से चौका निकला था, विवेक राज़दान के मुंह से टूटा है गाबा का घमंड वाली लाइन निकली और उसके बाद गाबा के मैदान पर तिरंगा लिए टीम इंडिया की युवा पीढ़ी चक्कर लगा रही थी. लेकिन इस सबसे खास जो था वो हर उस क्रिकेट फैन की आंख का आंसू था, जिसने सीरीज़ का संघर्ष, ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की क्रिकेट की मैदान पर हर वो टक्कर देखी है जो पिछले दो दशकों में हुई थी.
‘टूटा है गाबा का घमंड, जीत गया है भारत...बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जाएगी गावस्कर के देश’ बचपन में सुना था 24 घंटे में एक वक्त ऐसा आता है, जब आपकी ज़ुबान पर सरस्वती बैठी होती है, जो बोलें सच हो जाता है. कई बार इस कहावत को सच होते हुए भी देखा, लेकिन आपकी ज़ुबान से निकले कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं जो इतिहास बन जाते हैं. ऐसा इतिहास जो मौजूदा पीढ़ी बार-बार दोहराए, जिसे बार-बार सुनने को आने वाली पीढ़ी लालायित हो जाए. 19 जनवरी, 2021 को जब ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 23 साल के ऋषभ पंत ने बॉल को बाउंड्री की तरफ पहुंचाया, उस वक्त कमेंट्री कर रहे विवेक राज़दान के मुंह से जो शब्द निकले वो इतिहास थे. 19 जनवरी, 2022 आ गया है और ये शब्द तब से अबतक अनंत बार दुनिया में गूंज चुके हैं. शायद जो कहानी थी, वो इससे बेहतरीन शब्दों में बयां नहीं की जा सकती थी. कोरोना काल के बीच साल 2020 कैसे निकला किसी को पता नहीं निकला, हर कोई अपने घरों में था. उस साल के अंत में क्रिकेट फैन्स के लिए एक उम्मीद थी, जो जोश पैदा करती थी वो था भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा. विराट कोहली की अगुवाई वाली इसी टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी. अब मौका था इतिहास को दोहराने का और दुनिया को ये बताने का पिछली बार जो हुआ वो तुक्का नहीं था. पहला मुकाबला ऐसा हुआ कि वो भी इतिहास बन गया. दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर आउट हो गई. भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर, ये वो चोट थी जो ऑस्ट्रेलिया से लेकर हिन्दुस्तान तक हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी ने महसूस की थी. कप्तान विराट कोहली पहले मैच के बाद वापस अपने घर लौट आए थे, क्योंकि वो पिता बनने वाले थे और अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.