G-20: मिडिल ईस्ट में रेलवे कॉरिडोर प्लान पर भड़की चीनी मीडिया, कहा- अमेरिका सिर्फ....
AajTak
नई दिल्ली में आयोजित जी-20 बैठक में भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन करते हुए भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है. हालांकि, चीन के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है, इस कॉरिडोर को सीधे तौर पर चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) को चुनौती देने वाला कहा जा रहा है.
जी-20 बैठक का आयोजन इस साल भारत की राजधानी नई दिल्ली में किया गया. इस दौरान सभी शामिल सदस्यों ने कई मामलों में चर्चा की और अंत में सर्वसहमति के साथ एक घोषणापत्र भी जारी किया. इसी दौरान बैठक में इस साल के अध्यक्ष भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने संयुक्त रूप से एक समझौता ज्ञापन पर सहमति जताते हुए भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है.
खास बात है कि यह कॉरिडोर चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) को चुनौती देने वाला कहा जा रहा है, जिस वजह से यह चीन के लिए चिंता का विषय हो सकता है. चीनी मीडिया भी इस कॉरिडोर को लेकर नाराजगी जताते हुए अमेरिका को घेरने की कोशिश कर रहा है.
चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स में क्या कहा गया?
चीनी के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा गया कि जी-20 बैठक में जो मिडिल ईस्ट रेलवे प्लान पर सहमति बनी, ऐसा कुछ करना अमेरिका के लिए पहली बार नहीं है. दूसरे देशों की तरक्की के लिए अमेरिका पहले भी कई बार ऐसी योजनाओं का ऐलान कर चुका है, लेकिन ऐसी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कभी कोशिश नहीं करता है.
चीनी एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिका की स्थिति 'ज्यादा बोलना और काम कम' वाली है, यानी अमेरिका कह तो देता है लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. चीनी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस कॉरिडोर के जरिए अमेरिका का मुख्य लक्ष्य चीन को मिडिल ईस्ट से अलग-थलग करना है, क्योंकि वह जानता है कि चीन का कारोबारी दखल पिछले कुछ समय में मिडिल ईस्ट में तेजी के साथ बढ़ गया है.
अमेरिका के पास न कोई इरादा है और ना ही क्षमता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.