
11 के बदले 293 की रिहाई... जानिए सीजफायर डील में क्या है इजरायल और हमास की स्थिति!
AajTak
इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों में 11 बंधकों के बदले इजरायल ने 293 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. शुक्रवार को करीब 110 फिलिस्तीनी आजाद किए गए, जिसके बाद हमास की ओर से 8 इजरायली बंधकों को छोड़ा गया.
इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों में 11 बंधकों के बदले इजरायल ने 293 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. शुक्रवार को करीब 110 फिलिस्तीनी आजाद किए गए, जिसके बाद हमास की ओर से 8 इजरायली बंधकों को छोड़ा गया. वहीं, शनिवार को इजरायल ने 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया, जिसके बदले हमास ने तीन बंधकों को छोड़ा है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रिहा हुए फिलिस्तीनी इजरायल की जेलों में लंबे समय से बंद थे. इन कैदियों में 30 ऐसे भी हैं जो इजरायलियों के खिलाफ घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उनकी रिहाई के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा में उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए सैकड़ों फिलिस्तीनी सड़कों पर उतर आए. उन्होंने अपनों को गले लगाया.
रिहा हुए एक फिलिस्तीनी इब्राहिम कशुआ ने बताया, ''जेल में स्थिति कल्पना से भी ज़्यादा कठिन है. उन्होंने हमारे खिलाफ हर तरह की कठोर और हिंसक हरकतें की हैं. हर तरह का दबाव डाला गया. मुझे यकीन है कि आप जानते हैं और आपको गाजा में युद्ध के दौरान इस व्यवहार के कारण हमारे कई बंदी भाइयों की शहादत की खबर मिली होगी.'' कैदियों ने जेल में बंद होने के दौरान की आपबीती सुनाई.
इससे पहले शुक्रवार को हमास ने 8 बंधकों को रिहा किया, जिसमें 3 इजरायली और 5 थाईलैंड के नागरिक हैं. उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था. सीजयफायर डील के पहले चरण में इजरायल को करीब 1900 फिलिस्तीनी क़ैदियों को छोड़ना है. वहीं, हमास इसके बदले 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. इजरायल और हमास के बीच ये समझौता तीन चरणों में लागू होना है.
बताते चलें कि सीजफायर डील के चंद दिनों के अंदर ही आईडीएफ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हुए हमास के हमले के दौरान सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए ये कदम उठाया था. वो 7 मार्च को कार्यमुक्त हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी कमान के तहत इजरायली सेना राज्य की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही है.
उन्होंने जनवरी 2023 में 3 साल का कार्यकाल शुरू किया था. उनका इस्तीफा 6 मार्च से प्रभावी होगा. सुरक्षा चूक के कारण इस्तीफा देने वाले वो सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी हैं. हर्जी हलेवी ने लिखा था, ''7 अक्टूबर की सुबह मेरी कमान के तहत सेना नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही. इजरायल ने भारी कीमत चुकाई. इस भयानक विफलता के लिए मेरी जिम्मेदारी हर दिन, हर घंटे मेरे साथ रहती है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, न्यूट्रल नहीं. मोदी ने दावा किया कि भारत बुद्ध और गांधी की भूमि होने के कारण विश्व उसे सुनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध का समाधान युद्धभूमि में नहीं, बल्कि वार्ता की मेज पर ही निकलेगा. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ पर युद्ध के प्रभाव का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी मीडिया प्रतिनिधि शाह जी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना फेल नहीं हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और इसकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया. BLA के लड़ाकू ने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. काफिले में 7 बस और 2 वाहन शामिल थे. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सेनाओं को मारने का दावा किया. देखें न्यूज बुलेटिन.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 4 दिन के भीतर दो बड़े हमले किए हैं. अब ताजा हमला क्वेटा से ताप्तान जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ है. BLA ने दावा किया है कि उसने 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. देखें BLA के इस दावे पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी का क्या मानना है.

'हमले का जवाब हमले से, यमनी सेना पूरी तरह तैयार...', ट्रंप की एयरस्ट्राइक के बाद हूती का खुला चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान-समर्थित हूतियों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए. हूतियों ने इस हमले को

भयंकर तूफान ने अमेरिका के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टे