
कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ की चोट, ट्रंप ने एक्शन की कर दी शुरुआत
AajTak
लेविट ने कहा, 'मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ और हमारे देश में भेजे गए अवैध फेंटेनाइल के लिए चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिसने 10 लाख अमेरिकियों की जान ले ली है.' लेविट ने 1 मार्च से टैरिफ की रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जैसा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया था.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस हफ्ते के अंत यानी शनिवार से कनाडा, चीन और मैक्सिको सहित प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक भागीदारों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ब्रीफिंग रूम में पत्रकारों से कहा कि ट्रंप मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ-साथ चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे.
अवैध फेंटेनाइल से अमेरिका में 10 लाख मौतें
यह कदम उन देशों के खिलाफ उठाया जा रहा है जो अवैध फेंटानाइल (मादक पदार्थ) की आपूर्ति और वितरण की अनुमति देकर अमेरिका में नशीली दवाओं की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं. लेविट ने कहा, 'मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ और हमारे देश में भेजे गए अवैध फेंटेनाइल के लिए चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिसने 10 लाख अमेरिकियों की जान ले ली है.'
लेविट ने 1 मार्च से टैरिफ की रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जैसा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया था. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं और ट्रंप 1 फरवरी से देशों पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ये राष्ट्रपति द्वारा किए गए वादे और निभाए गए वादे हैं.'
चीन पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया था वादा
ट्रंप कहते रहे हैं कि वह 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको से आने वाले आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी पर अमल करेंगे. चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने चीन में बने उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की बात कही थी. हालांकि, अपने कार्यकाल के पहले दिन उन्होंने इस पर तत्काल कोई कदम नहीं उठाया, बल्कि अपनी प्रशासनिक टीम को इस मामले पर गहन अध्ययन करने का आदेश दिया.

भारत के विदेश मंत्री मंगलवार को ब्रिटेन के दौरे पर जा रहे हैं. अपने इस दौरे में वो ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्री के ब्रिटेन दौरे का समय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उनका यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका और यूरोप के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव की स्थिति है.